उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश का शिक्षा स्तर अब होगा बेहतर, जल्द होगी ई-ग्रंथालय की शुरुआत

उच्च शिक्षा विभाग आगामी 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन प्रदेश के सभी कॉलेजों को वाईफाई नेटवर्क उपलब्ध कराते हुए ई-ग्रन्थालय से जोड़ेगा. इसका उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत करेंगे.

dehradun
उत्तराखंड में होगी ई-ग्रंथालय की शुरूआत.

By

Published : Aug 20, 2020, 1:46 PM IST

देहरादून:मौजूदा कोविड-19 के दौर में वर्चुअल कनेक्टिविटी अब विकल्प नहीं बल्कि जरूरत बन चुकी है. इसे देखते हुए प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में ई-क्लासेस के साथ-साथ तमाम गतिविधियों को वर्चुअल करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग एक बड़ी पहल करने जा रहा है. आइये जानें...

उत्तराखंड में होगी ई-ग्रंथालय की शुरूआत.

पढ़ें-कोविड महामारी में यहां ऑनलाइन क्लास का विकल्प बना यह सिस्टम

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत उत्तराखंड के सभी कॉलेजों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ-साथ वाईफाई फ्री योजना का उद्घाटन करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के सभी कॉलेजों को ई-ग्रन्थालय से जोड़ा गया है. जिसके जरिए सभी पाठ्यक्रमों को ई-लाइब्रेरी में रखा गया है. इससे लाखों छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल उपलब्ध होगा जिससे छात्रा कहीं भी कैसे भी पढ़ाई कर सकते हैं.

उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालयों में शुरू होने जा रही यह वर्चुअल कनेक्टिविटी निश्चित तौर से उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को और बेहतर करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के डिस्टेंस लर्निंग के दौर में यह सुविधाएं छात्रों के भविष्य को और ज्यादा अवसरवान बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details