उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में रविवार से इलेक्ट्रिक बसों का लाभ उठाएंगे यात्री, CM दिखाएंगे हरी झंडी - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. इससे पहले 11 दिसंबर 2020 को भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी.

Dehradun Electric Bus
Dehradun Electric Bus

By

Published : Feb 20, 2021, 10:09 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में रविवार से यात्री स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों के आरामदायक सफर का लुत्फ उठा सकेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद से राजपुर-आईएसबीटी रूट पर यात्रा करने वाले यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे. पहले चरण में अभी फिलहाल पांच इलेक्ट्रिक बसों को रवाना किया जाएगा. ये बसें आईएसबीटी से राजपुर तक के रूट पर संचालित होंगी.

बता दें, 11 दिसंबर 2020 को भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. लेकिन उस दौरान इलेक्ट्रिक बसों का किराया तय न हो पाने की वजह से सड़कों पर संचालित ना हो सकी थीं. जिसके बाद 24 दिसंबर को राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक की गई, जिसमें इलेक्ट्रिक बसों के किराए का निर्धारण किया गया. जिसके बाद से उम्मीद थी कि नए साल से इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आएंगी लेकिन ऐसा ना हो सका. ऐसे में एक बार फिर 21 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारंभ करने जा रहे हैं.

पढ़ें- बीमार महिला को कंधों पर लादकर 8 किमी पैदल चले गांव वाले, कब ध्यान दोगे 'सरकार'

यह इलेक्ट्रिक बस सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक संचालित की जाएंगी. यही नहीं, हर आधे घंटे में बसों का संचालन किया जाएगा. मुख्य रूप से देखें तो यह इलेक्ट्रिक बस कई स्मार्ट फीचर से लैस हैं. यह बस 26 सीटर हैं और इसमें दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर रखने की भी व्यवस्था के साथ ही हाइड्रोलिक रैंप की भी सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही बस को एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. बस में ड्राइवर इनफॉर्मेशन सिस्टम के साथ ही इमरजेंसी बटन मोबाइल लैपटॉप चार्जिंग सिस्टम समेत अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.

इलेक्ट्रिक बसों का किराया

दूरी (किलोमीटर) किराया (₹)
0-4 10
4-7 15
7-10 20
10-13 25
13-17 30
17-21 35
21-25 40
25-35 45
30-35 50
35 से ऊपर 55

ABOUT THE AUTHOR

...view details