देहरादून:राजधानी देहरादून में रविवार से यात्री स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों के आरामदायक सफर का लुत्फ उठा सकेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद से राजपुर-आईएसबीटी रूट पर यात्रा करने वाले यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे. पहले चरण में अभी फिलहाल पांच इलेक्ट्रिक बसों को रवाना किया जाएगा. ये बसें आईएसबीटी से राजपुर तक के रूट पर संचालित होंगी.
बता दें, 11 दिसंबर 2020 को भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. लेकिन उस दौरान इलेक्ट्रिक बसों का किराया तय न हो पाने की वजह से सड़कों पर संचालित ना हो सकी थीं. जिसके बाद 24 दिसंबर को राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक की गई, जिसमें इलेक्ट्रिक बसों के किराए का निर्धारण किया गया. जिसके बाद से उम्मीद थी कि नए साल से इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आएंगी लेकिन ऐसा ना हो सका. ऐसे में एक बार फिर 21 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारंभ करने जा रहे हैं.