उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PMKSY को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, केन्द्रांश अवमुक्त करने का किया आग्रह

पत्र के जरिए से प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भूजल एवं हर खेत को पानी के अंतर्गत 422 लघु सिंचाई योजनाओं के लिए केंद्रांश की धनराशि शीघ्र मुक्त करने का आग्रह किया गया है.

PMKSY
PMKSY

By

Published : Nov 26, 2020, 10:48 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत हर खेत को पानी और भूजल योजना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से बात की. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने केंद्राश को जल्द से जल्द अवमुक्त करने की मांग की है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ''हर खेत को पानी एवं भूजल योजना'' के तहत प्रस्तावित 349.39 करोड़ की 422 कलस्टर योजनाओं के लिए केंद्रांश की धनराशि अवमुक्त करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से अनुरोध किया है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भेजे पत्र में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अनुरोध किया है कि इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा अग्रिम राज्यांश अवमुक्त कर दिया गया है. अतः प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भूजल एवं हर खेत को पानी के अंतर्गत 422 लघु सिंचाई योजनाओं के लिए केंद्रांश की धनराशि शीघ्र मुक्त करा दी जाए.

पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र ने पलायन आयोग के लिए नामित किए पांच सदस्य

जिला पंचायत उत्तरकाशी के वित्तीय परामर्शदाता को निदेशालय अटैच करने के आदेश

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला पंचायत उत्तरकाशी के वित्तीय परामर्शदाता धर्मेंद्र सिंह रावत को उनके मूल पद एवं अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक निदेशालय विभागीय लेखा देहरादून से संबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं. शासन द्वारा जिला पंचायत उत्तरकाशी में अनियमितताओं के दृष्टिगत जिला पंचायत अध्यक्ष के अधिकारों को सीज करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय को भी सील किया गया है.

जिला पंचायत उत्तरकाशी में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत उत्तरकाशी के वित्तीय परामर्शदाता को उनके मूल पद एवं अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक निदेशालय विभागीय लेखा देहरादून से संबंध करने की सहमति प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details