उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: 7 फरवरी को सीएम त्रिवेंद्र करेंगे पुल का लोकार्पण

7 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला के ग्राम पंचायत सिंधवाल गांव में विदालना नदी पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे. यह पुल 6 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है.

doiwala cm trivendra news
doiwala cm trivendra news

By

Published : Feb 3, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 3:32 PM IST

डोईवाला:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 7 फरवरी को अपनी डोईवाला विधानसभा सीट पहुंचेंगे. जहां पर वह ग्राम पंचायत सिंधवाल में विदालना नदी पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे. यह पुल 6 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है. इस पुल के बनने से कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क मार्ग जुड़ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से इस पुल के बनने का इंतजार यहां की जनता कर रही थी और अब यह पुल बनकर तैयार हुआ है. वहीं ग्रामीण जनता मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त कर रही है.

73 साल बाद सीएम की विधानसभा को मिलेगा पुल.

वहीं, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र पंवार ने बताया कि 7 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी डोईवाला विधानसभा सीट के सिंधवाल ग्राम पंचायत पहुंचेंगे और जनता की मांग पर लंबे समय बाद विदालना नदी पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे. यह पुल 6 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से बना है. सीएम त्रिवेंद्र पुल के लोकार्पण के साथ-साथ कई अन्य सड़क और विकास की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनता को संबोधित भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंःकुंभ नगरी का हाल: सुबह धंसी पुरानी रोड, शाम होते ही 'पाताल' में समाई नई सड़क

वहीं, ग्रामीणों ने पुल के बनने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से अब यह पुल बनकर तैयार हुआ है. इस पुल के ना होने से सैकड़ों ग्रामीणों को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. वहीं बरसात में स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को नदी के बीच से होकर स्कूल आना-जाना पड़ता था और नदी में तेज पानी होने के चलते भय का माहौल बना रहता था. वहीं अब पुल के बनने से कई गांव आपस में जुड़ गए हैं और 7 फरवरी को सैकड़ों ग्रामीण मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करेंगे.

Last Updated : Feb 4, 2021, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details