उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइकिल रैली और हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन, 8 नवंबर को सीएम करेंगे उद्घाटन

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Dehradun News
साइकिल रैली और हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन

By

Published : Nov 7, 2020, 10:13 PM IST

देहरादून: 20वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 8 नवंबर को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद 'हील विद व्हील' साइकिल रैली का आयोजन कर रहा है. सुबह 6 बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना करेंगे. वहीं, यूटीडीबी जॉर्ज एवरेस्ट स्टेट हाथीपांव में हॉट बैलून फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही यूटीडीबी तीन दिवसीय मैजिस्टिक उत्तराखंड फोटो प्रदर्शनी उत्तरा म्यूजियम ऑफ कंटेंनपरी आर्ट एमडीडीए कंपलेक्स घंटाघर में आयोजित की जा रही है. जो 8 नवंबर से 10 नवंबर तक चलेगी.

साइकिल रैली सीएम आवास से शुरू होकर किमारी, बसागथ मार्ग से होते हुए जॉर्ज एवरेस्ट तक पहुंचेगी. इस रैली में प्रतिभाग करने के लिए 234 राइडर्स पंजीकरण करा चुके हैं. जिसमें 223 पुरुष और 11 महिला शामिल हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए साइकिल रैली से पहले सभी साइकिल सवारों का स्वयंसेवकों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें:स्थापना दिवस: सत्ता के गलियारों में चलती नूरा-कुश्ती, राजनीतिक लाभ ने तोड़े प्रदेश के सपने!

इसके साथ ही रैली के दौरान फेस मास्क और हेलमेट लगाना अनिवार्य है. यही नहीं, राइडर्स को अपना टूल किट (पंचर किट, एयर पंप, एक्स्ट्रा ट्यूब आदि), अपनी पानी की बोतल और सैनिटाइजर स्वयं लाना होगा. प्रथम स्थान पाने वाले राइडर्स को 10 हज़ार, द्वितीय स्थान पाने वाले राइडर्स को 7,500 और तृतीय स्थान पाने वाले राइडर्स को 5,000 रुपये दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details