उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल डोईवाला में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे सीएम - डोईवाला में विकास कार्यों को जायजा लेगे सीएम

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ये दौरा अचानक बना हुआ है. जिसके बारे में बुधवार शाम को ही जानकारी दी गई है.

CM Trivendra
फाइस फोटो

By

Published : Oct 29, 2020, 9:44 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 10:04 PM IST

डोईवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र डोईवाला का दौरा करेंगे. वे दोपहर बाद डोईवाला पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नेशनल हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य और सौंग नदी पर बन रहे पुल निर्माण का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं. इसके अलावा वे लच्छीवाला पर्यटन स्थल में चल रहे सौदर्यीकरण के कामों का भी जायजा लेंगे. विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद शाम को मुख्यमंत्री वन विश्राम गृह लच्छीवाला में पार्टी कार्यकर्ताओं के मुलाकात करेंगे.

पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस ने छवि धूमिल करने के लिए रचा षडयंत्र

राज्यमंत्री करण बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री का अचानक ये कार्यक्रम बना है. जिसकी जानकारी उन्हें एक दिन पहले ही शाम को मिली है. मुख्यमंत्री शाम पांच तक डोईवाला में ही रहेंगे.

Last Updated : Oct 29, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details