देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा में अनर्गल बयानबाजी करने वाले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सख्त संदेश दिया है. उन्होंनें पार्टी की विचारधारा को सबके हितों से जुड़ा हुआ बताया है. साथ ही गलत बयानबाजी करने वालों को लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होने की बात कही है.
बता दें कि, बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ का ऑडियो और ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ के दिए बयान पर बीजेपी के अंदर घमासान मचा हुआ है. जहां उमेश शर्मा काउ पर पंचायत चुनाव में पार्टी की जगह निर्दलीय को समर्थन करने का आरोप है. वहीं, सुरेश राठौड़ ने मुस्लिम बाहुल क्षेत्र को पाकिस्तान बताया था. जिसको लेकर काफी बवाल हुआ है. इन दोनों मामले को बीजेपी ने गंभीरता से लिया है.