उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार महाकुंभ पर जल शक्ति मंत्री से CM त्रिवेंद्र सिंह ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

लॉकडाउन 3.0 के बीच हरिद्वार महाकुंभ को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुट गयी है. आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ विभिन्न विषयों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की.

CM Trivendra video conferencing
हरिद्वार कुंभ की तैयारियों को लेकर की गयी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग.

By

Published : May 11, 2020, 4:45 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी के बीच अब सरकार स्थिति को सामान्य करने में लगी है. राज्य सरकार की तरफ से अब तमाम कार्यों को फिर से गति दी जाने लगी है. इसी कड़ी में हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गयी.

हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक की. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की.

पढ़ें:देहरादून के DM से कोरोना को लेकर ETV BHARAT की खास बातचीत

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेले के लिए हरिद्वार में अनेक निर्माण कार्य होने हैं. इन कार्यों के लिए राज्य सरकार को जल शक्ति मंत्रालय से मदद की जरूरत होगी.

इस दौरान नमामि गंगे, 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ पर चर्चा की गयी. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के लिए जल शक्ति मंत्रालय के तहत होने वाले कार्यों के लिए राज्य सरकार को हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे और डिस्ट्रिक्ट गंगा कमेटी के तहत उत्तराखंड में सराहनीय काम किया जा रहा है.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा और जल शक्ति मंत्रालय की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश और अपर सचिव मुख्यमंत्री डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details