देहरादून:भाजपा कार्यकर्ताओं के ठहाके और उन ठहाकों की वजह बने बंशीधर भगत शायद अब अपनी उस गलती को महसूस कर रहे होंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर बीते दिन हमला बोला था. वह अब राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि भाजपा के लिए शर्मिंदा करने वाला भी विषय बन गया है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमण को मात देकर दिल्ली में हैं. सीएम ने आज एक ट्वीट किया. इस ट्वीट ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के उस अमर्यादित बयान पर भाजपा की शर्मिंदगी को जाहिर कर दिया. जिसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर आपत्तिजनक संबोधन किया था. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह आज बेहद दुखी हैं और जो कुछ भी हुआ उसके लिए इंदिरा हृदयेश से माफी मांगते हैं, यही नहीं उन्होंने इंदिरा हृदयेश से बात करके भी सीधे तौर पर माफी मांगने की बात लिखी है.
वैसे तो प्रदेश अध्यक्ष का काम ऐसे नेताओं पर नकेल कसना होता है, जो या तो अनुशासनहीनता करते हैं या फिर राजनीति की मर्यादाओं को तोड़ते हैं. लेकिन जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ही मर्यादा तोड़ने लगें तो पार्टी के बाकी नेताओं और कार्यकर्ताओं से क्या उम्मीद की जा सकती है.