डोईवाला :कल यानि 27 नवंबर को किसानों का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है. दरअसल डोईवाला शुगर मिल के साल 2020-2021 का गन्ना पेराई सत्र शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. शुक्रवार सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधिवत पूजा अर्चना के बाद गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत करेंगे.
राज्यमंत्री करण वोहरा ने बताया कि 27 नवंबर को डोईवाला विधानसभा सीट के विधायक और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधिवत पूजा अर्चना के बाद डोईवाला शुगर मिल का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि जो किसान गन्ना भुगतान की मांग कर रहे थे, सभी किसानों के गन्ने का भुगतान कर दिया गया है. देश का यह पहला राज्य है जहां पर किसानों का शत प्रतिशत गन्ने का भुगतान कर दिया गया है.