डोइवाला:विधानसभा क्षेत्र में हंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता को तहे दिल से शुक्रिया कहा है. पिथौरागढ़ उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता को धन्यवाद हुए कहा कि पिथौरागढ़ की जनता ने सही मायनों में स्वर्गीय प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी है.
पिथौरागढ़ जीत पर सीएम त्रिवेंद्र ने जनता को कहा शुक्रिया. डोइवाला में हंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत बर्तन वितरण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिथौरागढ़ जीत पर पिथौरागढ़ की जनता को धन्यवाद दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काम प्रकाश पंत द्वारा छूट गए थे उन कार्यों को चंद्रा पंत पूरा करेंगी.
ये भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: दून में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, जाम लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जनता द्वारा जीत दिला कर स्वर्गीय प्रकाश पंत को जनता ने अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी है. इस बार की जीत पिछली जीत से भी बड़ी है और वे जनता का हृदय से धन्यवाद करते हैं.
बता दें कि उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिवंगत प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत 3267 वोटों से जीती है. इस जीत के साथ ही चंद्रा पंत इतिहास रच दिया है. क्योंकि यह पहला मौका है जब पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से कोई महिला विधायक चुनी गई है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी को करारी शिकस्त दी है.