देहरादून:देश की लगातार बिगड़ती अर्थव्यवस्था बीजेपी सरकार की गले की हड्डी बनती जा रही है. पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का गौरव रखने वाला देश अब सातवें स्थान पर जा पहुंचा है. जिसके बाद अब उत्तराखंड की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोत्तरी का ढोल पीटने लगी है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने देश के विकास दर में आई गिरावट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस समय हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. बावजूद हमारा देश पूरे विश्व के मुकाबले एक अच्छी अर्थव्यवस्था रखता है.