उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबरः आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा देश, पर उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोत्तरी - सीएम त्रिवेंद्र न्यूज

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि भारत देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 70 हजार से बढ़कर 1 लाख 98 हजार हुई है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Aug 4, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 3:43 PM IST

देहरादून:देश की लगातार बिगड़ती अर्थव्यवस्था बीजेपी सरकार की गले की हड्डी बनती जा रही है. पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का गौरव रखने वाला देश अब सातवें स्थान पर जा पहुंचा है. जिसके बाद अब उत्तराखंड की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोत्तरी का ढोल पीटने लगी है.

अर्थव्यवस्था पर बोलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने देश के विकास दर में आई गिरावट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस समय हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. बावजूद हमारा देश पूरे विश्व के मुकाबले एक अच्छी अर्थव्यवस्था रखता है.

पढ़ें-'जूही' की मौत पर राजाजी टाइगर रिजर्व में शोक, नहीं पता चली मौत की वजह

सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में प्रति व्यक्ति आय में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. राज्य में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 70 हजार से बढ़कर 1 लाख 98 हजार हुई है. जो अपने आप में विकास की रफ्तार का एक संकेत है.

Last Updated : Aug 5, 2019, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details