देहरादूनःरुड़की में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख जताया है. सीएम ने कहा कि मामला अवैध शराब का है, इसलिए मुआवजे पर विचार किया जाएगा. वहीं सहारनपुर में हुई मौत मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2-2 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है.
बता दें कि यूपी और उत्तराखंड से सटे रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से अबतक 29 मौतें हो चुकी है. कई लोग गंभीर हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मौत पर मुआवजे का एलान कर चुकी है. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विचार करने की बात कर रहे हैं.
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि घटना सहारनपुर और हरिद्वार जिले के सीमांत गांव का है. इस गांव में एक तेरहवीं के दौरान जहरीली शराब का सेवन करने से ये घटना हुई. मुख्यमंत्री ने बताया कि जहरीली शराब से प्रभावितों का त्वरित उपचार के दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए जा चुके हैं. एक व्यक्ति अभी अस्पताल में गंभीर स्थिति में है और 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.