उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की कांडः CM बोले- अवैध शराब का है मामला, मुआवजे पर किया जाएगा विचार

रुड़की शराब मौत कांडः CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुआवजे पर बोलते हुए कहा कि मामला अवैध शराब का है. इस पर विचार किया जाएगा. यूपी के सीएम मुआवजे का ऐलान कर चुके हैं.

By

Published : Feb 8, 2019, 6:11 PM IST

देहरादूनःरुड़की में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख जताया है. सीएम ने कहा कि मामला अवैध शराब का है, इसलिए मुआवजे पर विचार किया जाएगा. वहीं सहारनपुर में हुई मौत मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2-2 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है.


बता दें कि यूपी और उत्तराखंड से सटे रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से अबतक 29 मौतें हो चुकी है. कई लोग गंभीर हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मौत पर मुआवजे का एलान कर चुकी है. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विचार करने की बात कर रहे हैं.


सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि घटना सहारनपुर और हरिद्वार जिले के सीमांत गांव का है. इस गांव में एक तेरहवीं के दौरान जहरीली शराब का सेवन करने से ये घटना हुई. मुख्यमंत्री ने बताया कि जहरीली शराब से प्रभावितों का त्वरित उपचार के दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए जा चुके हैं. एक व्यक्ति अभी अस्पताल में गंभीर स्थिति में है और 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.


सीएम ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें दिल्ली से लौटने के दौरान एयरपोर्ट पर मिली, लेकिन उस दौरान जहरीली शराब से हुई मौतों की कोई पुष्ट जानकारी उनके पास नहीं थी. उन्होंने बताया कि देहरादून पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले इस घटना का संज्ञान लिया. साथ ही कहा कि डीएम और एसएसपी को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए गए थे.

जानकारी देते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.


उन्होंने कहा कि बीजेपी और मुख्य सचिव से इस घटना से संबंधित बातचीत कर उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली है. घटना से संबंधित सभी अधिकारियों पर कड़े कार्रवाई करते हुए पुलिस के साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है.


हरिद्वार जिले में हुई इस घटना के बाद शासन-प्रशासन कड़ी कार्रवाई की बात कर रहा है, लेकिन इस तरह के अवैध शराब राज्य में बीते लंबे समय से अपनी जड़े मजबूत करती आ रही है. प्रदेश में कई बार महिलाएं सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details