देहरादून:संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति की बैठक में मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने पर सीएम त्रिवेंद्र ने इसे भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने आतंकी संगठन जैश से मोहम्मद के सरगना के खिलाफ लिए गये इस फैसले पर PM मोदी को बधाई दी है.
मसूद अजहर पर बैन: CM ने दी पीएम को बधाई, फैसले को बताया बेहतर नीति का परिणाम
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मसूद अजहर को इंटरनेशनल टेररिस्ट घोषित करने पर UN की सरहाना की. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की भी सीएम त्रिवेंद्र ने काफी तारीफ की.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि UN के इस फैसले से आतंकवाद पर नियंत्रण करने में काफी मदद मिलेगी और उनपर उचित कार्रवाई भी हो सकेगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कुख्यात आतंकी मसूद अजहर को घेरने के लिए मोदी सरकार ने उत्कृष्ट विदेश नीति का परिचय दिया है. ये फैसला आतंकवाद को रोकने के लिए काफी सही साबित होगा.
बता दें कि बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया. यह प्रतिबंध चीन द्वारा अपनी आपत्ति वापस लेने के बाद लगाया गया है. भारत ने सबसे पहले मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव मुंबई 26/11 आतंकी हमले के बाद UN के समक्ष रखा था. लेकिन, चीन ने वीटो लगा दी थी. अबतक 4 बार वीटो का इस्तेमाल कर चीन मसूद को बचाया है.