देहरादून:हरिद्वार में इस साल महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. साल 2021 की जनवरी से शुरू होने वाले इस मेले की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने इस कुंभ मेले को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. उम्मीद जताई जा रही है कि लगभग तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु इस बार हरिद्वार कुंभ में पहुंचेंगे. वहीं, खुद मुख्यमंत्री इस आयोजन की तैयारियों और योजनाओं पर नजर बनाए हुए है.
हरिद्वार में हर 12 साल में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार हमेशा से ही गंभीर रही है. वह बात अलग है कि अबतक केंद्र सरकार की तरफ से जो फंड मांगा जा रहा था, वह जारी नहीं हुआ है. ऐसे में हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले के कार्यों की गति धीमी है लेकिन उससे इतर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कह दिया है कि इस बार का कुंभ मेला ना केवल भारत बल्कि पूरा विश्व देखेगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का यह भरोसा इसलिए भी है क्योंकि बीते साल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए कुंभ मेले को जिस तरह से केंद्र सरकार ने हाथों-हाथ लिया था. उन्हें उम्मीद यही लग रही है कि समय रहते केंद्र सरकार अपनी कृपा दृष्टि, हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले कार्यों पर भी दिखाएगी.