उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार, सीएम करेंगे प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा - देहरादून न्यूज

लंबे समय से खाली पड़े मंत्रिमंडल के पदों को भरने को लेकर समय-समय पर अफवाहें भी उड़ती रही हैं. लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से लगता है कि अब जल्द ही मंत्रिमंडल के खाली पड़े पदों को भर लिया जाएगा.

dehradun
सीएम त्रिवेंद्र ने कैबिनेट विस्तार की कही बात

By

Published : Jul 21, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 8:02 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल को साढ़े 3 साल हो गये हैं. लेकिन अभी तक राज्य सरकार खाली पड़े मंत्रिमंडल के पदों को नहीं भर पायी है. दो पद तो सरकार के गठन के समय से ही खाली चल रहे हैं. इसके साथ ही वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद से एक पद खाली चल रहा है. ऐसे में समय-समय पर मंत्रिमंडल के पदों को भरने का मामला सामने आता रहा है. इसी क्रम में अब सीएम ने एक बार फिर खाली पदों को जल्द ही भरने की बात कही है.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र का रक्षा मंत्री से निवेदन, गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की बढ़ाई जाए लीज

गौरतलब है कि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता पर काबिज हुई भाजपा सरकार की शुरूआत से ही दो मंत्री पद खाली चल रहे हैं. इसके साथ ही साल 2019 में वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद त्रिवेंद्र कैबिनेट में एक और पद खाली हो गया था. हालांकि मंत्री पद रिक्त होने की वजह से मुख्यमंत्री 30 से अधिक विभागों को संभाल रहे हैं. वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद से उनका विभाग सीएम देख रहे हैं.

यही नहीं लंबे समय से खाली पड़े मंत्रिमंडल के पदों को भरने को लेकर समय-समय पर अफवाहें भी उड़ती रही हैं. लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से लगता है कि अब जल्द ही मंत्रिमंडल के खाली पड़े पदों को भर लिया जाएगा. लेकिन अगर मंत्रिमंडल के विस्तार में और समय लगता है तो नए मंत्रियों को विभागों को समझने में समय लगेगा और जबतक नए मंत्री विभागों को समझेंगे तब तक मौजूदा सरकार का कार्यकाल भी पूरा हो जाएगा.

Last Updated : Jul 21, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details