उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा- 50 साल की उम्र में खुद को बताते हैं युवा - देहरादून समाचार

टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी ने शुक्रवार को नामांकन रैली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अलग अंदाज में नजर आए. विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देश को कांग्रेस मुक्त बनाना है. प्रदेश की पांचों सीटों पर बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी.

देहरादून माला राज्य लक्ष्मी शाह नामांकन रैली

By

Published : Mar 23, 2019, 12:17 AM IST

Updated : Mar 23, 2019, 12:30 AM IST

देहरादूनः बीजेपी ने उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतार दिए हैं. इसी के तहत शुक्रवार को टिहरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह ने नामांकन किया. शाह की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अलग ही अंदाज और एक नई ऊर्जा के साथ लवरेज दिखे. इस दौरान सीएम कहा कि ये एनर्जी कार्यकर्ताओं के जोश और जनता की वजह से आई है.

जानकारी देते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.


टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी ने शुक्रवार को नामांकन किया. परे ग्राउंड से शुरू हुए नामांकन रैली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अलग अंदाज में नजर आए. सीएम ने कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देश को कांग्रेस मुक्त बनाना है. प्रदेश की पांचों सीटों पर बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी.


सीएम त्रिवेंद्र ने ओवरसीज इंडियन नेशनल कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा गाहे बगाहे सामने आ रहा है. कांग्रेस, एयर सट्राइक और सेना के जवानों पर राजनीति कर रही है. ये पूरी तरह से देश की जनता का अपमान हैं. वे इसका कड़ी निंदा करते हैं. वहीं, राहुल गांधी पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि 50 साल के हो चुके राहुल खुद को युवा नेताओ में गिनवाते हैं.

Last Updated : Mar 23, 2019, 12:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details