उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों के लिये ₹3 लाख का ब्याज मुक्त ऋण वितरण शुरू, CM त्रिवेंद्र ने किया शुभारंभ - सीएम ने बांटा ऋण

उत्तराखंड में बड़े स्तर पर ब्याज मुक्त ऋण किसानों को देने के कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ.

Chief Minister Trivendra Singh Rawat
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Feb 6, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 2:11 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बड़े स्तर पर ब्याज मुक्त ऋण किसानों को देने के कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई किसानों को ₹3 लाख का ब्याज मुक्त ऋण के चेक सौंपे. इस दौरान कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले पद्मश्री से सम्मानित प्रेम चंद शर्मा को भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सम्मानित किया.

उत्तराखंड में आज दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत ₹3 लाख रुपये का ब्याज रहित वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह कार्यक्रम प्रदेश के 95 विकासखंडों व 5 अन्य स्थानों पर आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने देहरादून से वर्चुअल माध्यम से समस्त कार्यक्रम स्थलों में लोगों के साथ संवाद भी किया.

इस कार्यक्रम में लगभग 25 हजार लोगों को कृषि एवं कृषियेत्तर कार्यों के लिये कृषि यन्त्रों, मत्स्य पालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, मुर्गीपालन, मौन पालन आदि प्रयोजनों के लिए ऋण बांटा गया.
इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में किसानों ने 60% पूर्व में लिया गया ऋण वापस किया है जो किसानों की बेहतर इच्छाशक्ति को जाहिर करता है. राज्य सरकार किसानों के लिए हर प्रयास करने में जुटी हुई है. उत्तराखंड सरकार किसानों को हरसंभव मदद करेगी ताकि किसान देश के लिए खेतों में बेहतर काम कर सकें.
Last Updated : Feb 6, 2021, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details