उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM ने विधायकों को सौंपी क्षेत्र की जिम्मेदारी, ताजा हालात पर चर्चा - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

सीएम त्रिवेंद्र ने फोन पर विधायकों से बात की और उनके क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया.

CORONA VIRUS
CM ने विधायकों को सौंपी क्षेत्र की जिम्मेदारी,

By

Published : Apr 6, 2020, 9:58 PM IST

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रदेश के विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है. अब विधायकगण अपने-अपने इलाके में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सरकार की मदद करेंगे. इसके साथ ही सीएम ने विधायकों के क्षेत्र में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की तैयारियों और ताजा हालात पर चर्चा की.

मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में बेहतर समन्वय के लिए केन्द्रीकृत कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां से मुख्यमंत्री कोविड-19 के लिए सभी जिलों में स्थापित राज्य और जिला कंट्रोल रूम से तैयारियों का फीडबैक ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:CORONA: दून पुलिस के इस 'वॉरियर' की चेतावनी, लड़ाई की गंभीरता समझिए

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फोन पर राज्य के विधायकों से बात की और उनके क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने विधायकगणों को अपने क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए कहा है.

विधायकों से बातचीत में सीएम ने कहा कि प्रशासन को लोगों को सर्तक करने के साथ-साथ उनकी आवश्यकताओं का भी ध्यान रखना होगा. लॉकडाउन के दौरान कोई गरीब और असहाय भूखा ना रहे, इसका भी ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही सीएम ने विधायकों को अपने-अपने इलाके में होम क्वॉरंटाइन का उल्लंघन करने वालों की सूचना स्थानीय प्रशासन को देने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details