देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर मंत्रिमंडल की बैठक होनी है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना संक्रमित होने के बाद मंत्रिमंडल की ये पहली बैठक है. क्योंकि 29 मई के बाद से कैबिनेट की अभी तक कोई बैठक नहीं की गई है. कैबिनेट के इस बैठक में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने, प्रदेश वापस लौटे बेरोजगार प्रवासियों को आत्मनिर्भर बनाने, परिवहन कारोबार से जुड़े अहम मुद्दे और एकीकृत आदर्श गांव योजना से संबंधित गाइडलाइन सहित प्रदेश सरकार के अन्य कई लंबित अहम मामलों को स्वीकृति मिल सकती है.