देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी के चलते राजधानी दून में भी बीजेपी कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में पीएम मोदी के बचपन से लेकर अब तक के कार्यों को दिखाती हुई एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसका उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया. साथ ही सीएम रावत ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम के जीवन से बहुत ही बातें सीखनी चाहिए.
पीएम नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी कार्यालय में फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस फोटो प्रदर्शनी में 2014 से अब तक के कार्यकाल में केंद्र सरकार द्वारा संचालित की गई योजना को दर्शाया गया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन ऐसा रहा है कि हर कोई उनसे बेहद प्रभावित रहता है. उनके द्वारा किए गए कार्यों को आज पूरी दुनिया मान रही है. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर उत्तराखंड बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इस सप्ताह में तमाम नेता गरीब जनता से रूबरू हो रहे हैं. साथ ही जिस प्रकार से भी उनकी सेवा की जा सके वह कार्य भी लगातार चल रहे हैं.