देहरादूनःआगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसी कड़ी में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय किए जाने को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्यमंत्री ने स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को राज्य मुख्यालय के साथ सभी जिला मुख्यालयों में भी सादगी और गरिमामय ढंग से आयोजित किए जाने पर जोर दिया. वहीं, राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण दौरे पर रहेंगे.
महाविद्यालयों फ्री वाई-फाई कनेक्टिविटी का शुभारंभ
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य स्थापना दिवस समारोह के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम तय किए. कार्यक्रम के तहत 8 नवंबर से 11 नवंबर तक देहरादून समेत अन्य जिलों के मुख्य राजकीय भवनों को प्रकाशमान किया जाएगा. साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम और कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से भी अपने कार्यालय व पर्यटक आवास गृहों को प्रकाशित किया जाएगा. 8 नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, माउंटेन बाइक रैली का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री डोईवाला से राज्य के सभी महाविद्यालयों में फ्री वाई-फाई कनेक्टिविटी कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे. वहीं, डोबरा-चांठी पुल का भी लोकार्पण किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः'हाथ जोड़ते' ही पसीजा शिक्षा मंत्री का दिल, अभ्यर्थियों को दिया ये आश्वासन
पुलिस लाइन में 'राज्य स्थापना दिवस परेड' का आयोजन और विकास पुस्तिका का विमोचन
उत्तराखंड राज्य के गठन के लिए जान देने वाले शहीदों को 9 नवंबर को सुबह 9:30 बजे शहीद स्मारक देहरादून में श्रद्धांजलि दी जाएगी. साथ ही राज्य स्थापना दिवस समारोह के विशेष अवसर पर 9:55 से 12 बजे तक पुलिस लाइन में 'राज्य स्थापना दिवस परेड' और विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा. इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस के जवानों की ओर से प्रतिभाग और पुलिस बल की ओर से साहसिक करतब का आयोजन किया जाएगा.