डोईवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवसके अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला जाएंगे. जहां वह अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम डोईवाला के ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारा लंगर हॉल में आयोजित होना है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा युवाओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. इसके साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए भी घोषणाएं करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोग तैयारियों में जुटे हैं.