उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के कार्यक्रम में जाएंगे CM, प्रशिक्षित युवाओं को देंगे सर्टिफिकेट - program for Minority Rights Day doiwala

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम डोईवाला स्थित गुरुद्वारा लंगर हॉल में आयोजित होगा.

cm-trivendra-singh
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Dec 18, 2020, 8:49 AM IST

डोईवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवसके अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला जाएंगे. जहां वह अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम डोईवाला के ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारा लंगर हॉल में आयोजित होना है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा युवाओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. इसके साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए भी घोषणाएं करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोग तैयारियों में जुटे हैं.

पढ़ें-खुलासा: मीटर फुंकने पर बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से वसूला शुल्क

राज्यमंत्री करण वोहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारे के लंगर हाल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे. जहां पर अल्पसंख्यक विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी विधानसभा सीट के विकास कार्यों के लिए जहां घोषणाएं करेंगे वहीं विभाग द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details