उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज से CM त्रिवेंद्र के ताबड़तोड़ दौरे, अल्मोड़ा, पौड़ी को मिलेंगी सौगात - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लेटेस्ट न्यूज

आज से मुख्यमंत्री तीन दिवसीय जिलों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

CM Trivendra Singh Rawat will visit Almora and Pauri district From 27 February
आज से CM त्रिवेंद्र के ताबड़तोड़ दौरे.

By

Published : Jan 25, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 6:25 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 27 जनवरी यानी आज से विभिन्न जिलों के ताबड़तोड़ दौरा करने जा रहे हैं. सीएम इसकी शुरुआत अल्मोड़ा से करेंगे, इसके बाद वे पौड़ी का भी दौरा करेंगे. इस दौरान वह विभिन्न क्षेत्रों में चल रही विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे.

आज मुख्यमंत्री अल्मोड़ा के सल्ट में पूर्व विधायक स्व. सुरेंद्र सिंह जीना की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उसके बाद अल्मोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसी दिन सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से बातचीत करेंगे. उसके बाद अल्मोड़ा में प्राचीन वास्तुशिल्प के आधार पर निर्मित हिमालयन बंग्लो, होली एन्जिल पब्लिक स्कूल के होम स्टे का अवलोकन भी सीएम करेंगे.

पढ़ें-भैंसा गाड़ी पर सवार हो कर दिल्ली पहुंची कांग्रेसी नेता, वीडियो वायरल

28 जनवरी को मुख्यमंत्री अल्मोड़ा के विवेकानंद कृषि अनुसंधान संस्थान में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे. इसके बाद नवसृजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 28 जनवरी को ही दोपहर बाद मुख्यमंत्री पौड़ी जनपद के संयुक्त चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद जनपद मुख्यालय पौड़ी में कंडोलिया पार्क का लोकार्पण करेंगे.

पढ़ें-शहीद परिवारों के आंगन की मिट्टी से बनेगा सैन्य धाम, आश्रितों को मिलेगा ₹15 लाख एकमुश्त अनुदान

साथ ही पौड़ी में माल रोड का शिलान्यास, शहर के अपर बाजार को हेरिटेज स्ट्रीट के रूप में विकसित किए जाने की योजना का शिलान्यास, कलेक्ट्रेट भवन का रेस्टोरेशन एवं कलेक्टेट परिसर के लैंडस्केपिंग कार्य, बासा होम स्टे द्वितीय, पटेलिया नर्सरी में कॉटेज निर्माण योजनाओं का शिलान्यास भी सीएम करेंगे.

पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ में इस बार ऐसी दिखेगी उत्तराखंड की झांकी

29 जनवरी को मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में पहले कार्यक्रर्ताओं से मिलेंगे. उसके बाद टेका रोड को चेरी ब्लॉसम लेन के रूप में विकसित करने के लिए यहां चेरी ब्लॉसम के पेड़ों के रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. उसके बाद विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

Last Updated : Jan 27, 2021, 6:25 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news

ABOUT THE AUTHOR

...view details