देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आए सभी अधिकारियों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री अब अगले साल ही जनता से रूबरू हो पाएंगे.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अब कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसमें में वह पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम के कुक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. खबर के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी और बड़ी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद डॉक्टर्स की सलाह के बाद यह सभी होम आइसोलेशन में ही रहेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी एहतियात के तौर पर आइसोलेट हो गए हैं.