उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज से ISBT वाई शेप फ्लाईओवर पर फर्राटा भर सकेंगे वाहन, जाम से मिलेगी मुक्ति - उत्तराखंड न्यूज

साल 2017 में इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. यह फ्लाईओवर डबल लेन है. जिसकी लंबाई करीब 600 मीटर है. ये फ्लाई ओवर करीब 28 करोड़ की लागत से बनाया गया है.

dehradun

By

Published : Jun 10, 2019, 2:58 AM IST

Updated : Jun 10, 2019, 8:06 AM IST

देहरादून: रिस्पना पुल से आईएसबीटी होते हुए शहर के बाहर जाने वाले लोगों को अब आईएसबीटी चौराहे पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. आईएसबीटी पर बढ़ रहे ट्रैफिक दबाव को देखते हुए यहां वाई शेप फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा कर लिया गया है. जिसका सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 10:30 बजे लोकार्पण करने वाले हैं. इस फ्लाई ओवर के खुलने के बाद शहर से बाहर जाने वाले लोगों को जाम से मुक्त मिल पाएगी.

पढ़ें-जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले पत्थर, दोनों ओर से 4 घायल

आपको बता दें कि साल 2017 में इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. यह फ्लाईओवर डबल लेन है. जिसकी लंबाई करीब 600 मीटर है. ये फ्लाईओवर करीब 28 करोड़ की लागत से बनाया गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लोकार्पण किए जाने को लेकर लोक निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.

दिल्ली और सहारनपुर जाने वाले यात्रियों को वाई शेप फ्लाईओवर से काफी फायदा होगा. दरअसल, जो यात्री हरिद्वार या गढ़वाल से होते हुए सहारनपुर या उत्तर प्रदेश जाना चाहते हैं. उन्हें आईएसबीटी पर जाम का सामना नहीं करना होगा और वो अब सीधा वाई शेप फ्लाईओवर के जरिए शहर से बाहर निकल सकेंगे.

पढ़ें- किसान महाकुंभः हरिद्वार में जुटेंगे किसान, सरकार को जगाने के लिए तीन दिन करेंगे मंथन

शहर में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए 2017 में आईएसबीटी के पास वाई शेप फ्लाई ओवर की जरुरत महसूस की गई थी. इसलिए 2017 में इस वाई शेप फ्लाई ओवर को निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो अब जाकर पूरा हुआ.

Last Updated : Jun 10, 2019, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details