देहरादून: रिस्पना पुल से आईएसबीटी होते हुए शहर के बाहर जाने वाले लोगों को अब आईएसबीटी चौराहे पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. आईएसबीटी पर बढ़ रहे ट्रैफिक दबाव को देखते हुए यहां वाई शेप फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा कर लिया गया है. जिसका सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 10:30 बजे लोकार्पण करने वाले हैं. इस फ्लाई ओवर के खुलने के बाद शहर से बाहर जाने वाले लोगों को जाम से मुक्त मिल पाएगी.
पढ़ें-जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले पत्थर, दोनों ओर से 4 घायल
आपको बता दें कि साल 2017 में इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. यह फ्लाईओवर डबल लेन है. जिसकी लंबाई करीब 600 मीटर है. ये फ्लाईओवर करीब 28 करोड़ की लागत से बनाया गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लोकार्पण किए जाने को लेकर लोक निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.