डोईवाला:सीएम के विधानसभा क्षेत्र भोगपुर में जाखन नदी में बनाई गई सूर्यधार परियोजना का कार्य पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य स्थापना दिवस के दिन यानी 9 नवंबर को परियोजना का उद्घाटन करेंगे. सूर्यधार परियोजना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस बांध से कई दर्जन गांवों की पानी की समस्या दूर होगी. कार्यदायी संस्था के विभागीय अधिकारी डी के सिंह और राज्यमंत्री करण वोहरा ने सूर्यधार बांध परियोजना की तैयारियों का जायजा लिया.
सूर्यधार परियोजना 50 करोड़ की लागत से तैयार की गई है. सिंचाई विभाग द्वारा परियोजना का कार्य किया गया है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूर्यधार परियोजना के कार्य में कोरोना की वजह से कुछ विलंब हुआ है, लेकिन अब यह बनकर तैयार है. इस बांध से कई दर्जन गांवों की पेयजल की समस्या दूर हो जायेगी.