उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

9 अक्टूबर से कोरोना जन जागरण अभियान की शुरुआत, सीएम दिलाएंगे शपथ - Uttarakhand CM will take oath

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उत्तराखंड में भी कोविड-19 को लेकर जन जागरण अभियान की शुरुआत होगी. 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कोरोना संक्रमण को लेकर सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाएंगे.

uttarakhand
कोरोना जन जागरण अभियान की होगी शुरुआत

By

Published : Oct 8, 2020, 9:54 PM IST

देहरादून: 9 अक्टूबर से उत्तराखंड में कोरोना जन जागरण अभियान की शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 11 बजे कर्मचारियों को शपथ दिलाएंगे. इस कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव ने प्रदेश भर के कर्मचारियों को पत्र जारी किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उत्तराखंड में भी कोविड-19 को लेकर जन जागरण अभियान की शुरुआत होगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से अपने व्यवहार में बदलाव लाने को लेकर अपील करेंगे. साथ ही जन आंदोलन की शुरुआत करते हुए प्रदेश भर के सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाएंगे.

कोरोना जन जागरण अभियान की होगी शुरुआत

ये भी पढ़ें:कोरोना के खिलाफ मोदी के जनआंदोलन पर बोले शेखावत- बचाव ही उपाय

मुख्य सचिव ओम प्रकाश कार्यालय से इस अभियान को लेकर एक पत्र पूरे प्रदेश भर में कर्मचारियों के लिए जारी किया गया है. जिसमें वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में जन जागरूकता अभियान को लेकर आह्वान किया गया है. इस जन जागरूकता अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत प्रदेश के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details