देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक ओर विभिन्न जिलों का दौरा कर जिला स्तर पर चल रही योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं तो अब मुख्यमंत्री के विभाग वार समीक्षा के कार्यक्रम भी जारी हो गए हैं. आगामी 29 अक्टूबर से सीएम त्रिवेंद्र अपने मंत्रियों के विभागों की समीक्षा करने जा रहे हैं. जिसके लिए कार्यक्रम भी तय हो गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 29 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच प्रदेश के मंत्रिगणों के विभागों की विभागवार समीक्षा करेंगे. इस संबंध में सीएम त्रिवेंद्र का कार्यक्रम भी निर्धारित हो चुका है.
विभागवार समीक्षा के लिए तय कार्यक्रम-
- 29 अक्टूबर को अपराह्न 4 बजे कैबिनेट मंत्री मदन कोशिक के विभागों की समीक्षा.
- 2 नवंबर को सुबह 9:30 बजे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के विभागों की समीक्षा.
- 3 नवंबर को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के विभागों की समीक्षा.
- 4 नवंबर को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के विभागों की समीक्षा.
- 5 नवंबर को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विभागों की समीक्षा.
- 11 नवंबर को राज्य मंत्री रेखा आर्य के विभागों की समीक्षा.
- 12 नवंबर को राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत के विभागों की समीक्षा.
- 18 नवंबर को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के विभागों की समीक्षा करेंगे.
वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट मंत्रियों के विभागों की समीक्षा के बाद जिलों का भी भ्रमण करेंगे. अपने भ्रमण के दौरान सीएम विकास कार्यों की जिला स्तर पर समीक्षा के साथ ही विकास कार्यों की धरातलीय स्थिति का भी अवलोकन करेंगे.