उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र परखेंगे मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट, जानिए विभागवार समीक्षा के कार्यक्रम - कैबिनेट मंत्रियों के विभागों की समीक्षा लेंगे सीएम त्रिवेंद्र

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगामी 29 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच मंत्रिगणों के विभागों की विभागवार समीक्षा करेंगे. इतना ही नहीं उसके बाद सीएम विभिन्न जिलों का भ्रमण भी करेंगे.

trivendra singh rawat
त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Oct 26, 2020, 10:40 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक ओर विभिन्न जिलों का दौरा कर जिला स्तर पर चल रही योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं तो अब मुख्यमंत्री के विभाग वार समीक्षा के कार्यक्रम भी जारी हो गए हैं. आगामी 29 अक्टूबर से सीएम त्रिवेंद्र अपने मंत्रियों के विभागों की समीक्षा करने जा रहे हैं. जिसके लिए कार्यक्रम भी तय हो गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 29 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच प्रदेश के मंत्रिगणों के विभागों की विभागवार समीक्षा करेंगे. इस संबंध में सीएम त्रिवेंद्र का कार्यक्रम भी निर्धारित हो चुका है.

विभागवार समीक्षा के लिए तय कार्यक्रम-

  • 29 अक्टूबर को अपराह्न 4 बजे कैबिनेट मंत्री मदन कोशिक के विभागों की समीक्षा.
  • 2 नवंबर को सुबह 9:30 बजे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के विभागों की समीक्षा.
  • 3 नवंबर को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के विभागों की समीक्षा.
  • 4 नवंबर को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के विभागों की समीक्षा.
  • 5 नवंबर को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विभागों की समीक्षा.
  • 11 नवंबर को राज्य मंत्री रेखा आर्य के विभागों की समीक्षा.
  • 12 नवंबर को राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत के विभागों की समीक्षा.
  • 18 नवंबर को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के विभागों की समीक्षा करेंगे.

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट मंत्रियों के विभागों की समीक्षा के बाद जिलों का भी भ्रमण करेंगे. अपने भ्रमण के दौरान सीएम विकास कार्यों की जिला स्तर पर समीक्षा के साथ ही विकास कार्यों की धरातलीय स्थिति का भी अवलोकन करेंगे.

ये भी पढ़ेंःइंदिरा ने अनिल बलूनी और संबित पात्रा को कहा 'थैंक्यू', जानिए कारण

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीरचंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत राज सहायता के रूप में 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 10 जिलों में एक-एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. मुख्यमंत्री ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए इस योजना को प्रभावी माध्यम बताया है.

सीएम त्रिवेंद्र ने प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों की ओर से निर्मित उत्पादों को जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय किए जाने के निर्देश दिए हैं. इस पोर्टल पर स्वयं सहायता समूहों की ओर से निर्मित उत्पादों को ही अपलोड किया जाएगा. इसके लिए एक बार में 5 लाख तक के उत्पादों के क्रय की व्यवस्था रहेगी. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि इस व्यवस्था से स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उनके विपणन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी.

वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने आईडीटीआर झाझरा देहरादून में ऑटोमेटेड ड्राईविंग टेस्ट ट्रेक के निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 20.62 लाख की धनराशि स्वीकृत की है. इस ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की कुल लागत 51.56 लाख है. जबकि, कुंभ मेला क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम हरिद्वार की 8 सड़कों के सीसी टाइल्स की ओर से नवीनीकरण किए जाने हेतु 103.94 लाख की धनराशि स्वीकृत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details