देहरादून:उत्तराखंड सरकार का एक और दल विदेश दौरे पर जाने वाला है, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सवाल खड़े किए हैं. इससे पहले भी सरकार कभी मेट्रो तो कभी एलआरटी को लेकर कई बार विदेश के चक्कर लगा चुकी हैं, लेकिन अभी तक हासिल कुछ नहीं हो पाया है. वहीं अब एक बार फिर से उत्तराखंड सरकार ने पीआरटी (पर्सनल रैपिड ट्रांजिट) सिस्टम पर कवायद की है. जिसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में अगले महीने एक दल विदेश दौरे पर जाएगा.
देहरादून के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने और यातायात के बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड सरकार पीआरटी लाने वाली है. जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के साथ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और संबंधित विभाग से जुड़े कई अधिकारी जाएंगे. इस दौरे को लेकर प्रदेश सरकार से आर्थिक मामलों का मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से सम्बंधित प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विदेशों में यह दल खास तौर से गल्फ़ देशों अबू धाबी और यूरोप के कुछ देशों का दौरा करेगा.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन : शोपियां पहुंचे अजीत डोभाल, आम लोगों से की बात