उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य में सुधार, एम्स से होंगे डिस्चार्ज

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य में अब सुधार है. एम्स के इलाज से उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है. 2 जनवरी को सीएम त्रिवेंद्र एम्स से डिस्चार्ज हो जाएंगे.

cm trivendra
cm trivendra

By

Published : Jan 1, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 10:32 PM IST

देहरादून/दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमित हैं. 28 दिसंबर को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. अब सीएम का स्वास्थ्य बेहतर है. उन्हें 2 जनवरी को एम्स से डिस्चार्ज किया जाएगा.

आपको बता दें कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद से ही लगातार वह होम आइसोलेशन में थे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लगातार आ रहे बुखार के चलते उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

पढ़ेंः उत्तराखंड से तीन आईएएस अफसर केंद्र के लिए हुए इम्पैनल

दून मेडिकल कॉलेज में जांच में पाया गया कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के फेफड़ों में हल्का संक्रमण भी था. इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. सीएम रावत के फिजिशियन एनएस बिष्ट ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार के बाद शनिवार यानी 2 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. फिलहाल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ दिन तक दिल्ली में ही अपने परिवार के साथ रहेंगे.

Last Updated : Jan 1, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details