डोईवाला:आगामी 20 दिसंबर कोप्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन है. इस खास अवसर पर सीएम अपनी विधानसभा डोईवाला पहुंकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच अपना जन्मदिन मनाएंगे. मुख्यमंत्री के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पवार ने बताया कि 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन है और वह इस मौके पर अपनी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर अपना जन्मदिन मनाएंगे. ऐसे में डोईवाला विधानसभा के कार्यकर्ता जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं.