देहरादून: प्रदेश के आर्थिकी, पर्यटन और सांस्कृतिक समागम के लिए फरवरी महीने में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जापान दौरे पर रहेंगे. जिसको लेकर अब विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. विपक्षी दलों का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को केवल विदेश यात्रा पर नहीं बल्कि प्रदेश के विकास पर भी फोकस करना चाहिए.
वहीं फरवरी महीने में सीएम रावत का 3 से 5 फरवरी तक जापान दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान मुख्यमंत्री जापान के यामानशी प्रीफेक्चर में वहां की सरकार के साथ पर्यटन, संस्कृति और आर्थिकी के क्षेत्र में कई समझौते करेंगे. जिसे लेकर सरकार का कहना है कि प्रदेश को इसका आगामी निकट भविष्य में बड़ा लाभ मिलेगा.
जापान दौरे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल. यह भी पढ़ें:श्रीनगर: राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया बायकाट
दूसरी तरफ सीएम के दौरे को लेकर विपक्ष ने चुटकी लेनी शुरू कर दी है. कांग्रेस का कहना है की सरकार के लोगों को विदेश यात्राओं से अपना ध्यान भंग कर प्रदेश के विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का फोकस प्रदेश के विकास पर होना चाहिए, न कि विदेश यात्राओं पर. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इन अनुबंधों के लिए खुद जापान जा रहे हैं. इससे बेहतर होता कि सरकार का कोई प्रतिनिधि यह काम करता और मुख्यमंत्री राज्य में मौजूद तमाम विषयों पर अपना ध्यान केंद्रित करते.