उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऐपण कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में जुटे CM त्रिवेंद्र

पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर गए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्रियों को ऐपण भेंट के रूप में देकर मजबूत सांस्कृतिक संदेश दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई है कि ऐपण को विश्वव्यापी पहचान दिलाने में ये प्रयास कारगर साबित होंगे.

ऐपण कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
ऐपण कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

By

Published : Feb 25, 2021, 3:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की ऐपण कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार लगातार प्रयास में जुटी है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों को भी ऐपण कलाकृतियां भेंट कीं. सरकार का प्रयास है कि इस कला को उत्तराखंड से बाहर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाई जाए.

ऐपण कला को पहचान दिलाने में जुटे सीएम

उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपण कलाकृति को नया आयाम मिल रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हालिया दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्रियों को ऐपण कलाकृति भेंट की. सीएम ने अपने दफ्तर की नेमप्लेट भी ऐपण कला में लगवाई है. इस पहल के बाद ऐपण कला से जुड़ी बेटियों को नई आस जगी है.

ये भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों के बीच CNG की तरफ बढ़ते कदम, पढ़िए फायदे की खबर

सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने बताया कि ऐपण को नई पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने सराहनीय प्रयास किए हैं. रमेश भट्ट खुद भी अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में ऐपण पर काम कर रही बेटियों से रूबरू हो चुके हैं. ऐपण पर बने उनके वीडियो को फेसबुक पर लाखों लोग देख चुके हैं.

रमेश भट्ट बताते हैं कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ऐपण को प्रोत्साहन देने में खासी रुचि दिखाई है. सीएम ने अपने दफ्तर की नेमप्लेट भी ऐपण में बनवाई है और सभी मंत्रियों और अफसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है. सीएम अल्मोड़ा में ऐपण प्रदर्शनी के दौरान कई बेटियों से मुलाकात कर चुके हैं, जो ऐपण को अपनी आजीविका से जोड़ रही हैं.

वहीं, पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र ने केंद्रीय मंत्रियों को एक के बाद एक ऐपण गिफ्ट देकर मजबूत सांस्कृतिक संदेश दिया है. रमेश भट्ट ने उम्मीद जताई है कि ऐपण को विश्वव्यापी पहचान दिलाने में ये प्रयास कारगर साबित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details