उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड लॉकडाउन की खबरों पर सीएम त्रिवेंद्र ने लगाया विराम, ट्वीट कर स्थिति की स्पष्ट - त्रिवेंद्र सिंह रावत ट्वीट

उत्तराखंड लॉकडाउन की भ्रामक खबर प्रसारित होने को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर स्थिति साफ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड में कहीं भी लॉकडाउन का फैसला नहीं लिया गया है.

doon
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर स्थिति की स्पष्ट

By

Published : Nov 26, 2020, 7:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है. इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए प्रदेश में किसी तरह के लॉकडाउन लगने से इनकार किया है.

दिल्ली में कोविड-19 से जुड़े मामले बढ़ने के बाद उत्तराखंड में भी एहतियात बढ़ा दी गई है और बॉर्डर पर चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है. इस कड़ी में राज्य के बॉर्डर में आरटी पीसीआर टेस्ट की जगह रैपिड एंटीजन टेस्ट की भी व्यवस्था की गई है. ताकि जल्द से जल्द यात्रियों की कोविड-19 रिपोर्ट आ सके.

ये भी पढ़ें:आज मिले 355 नए कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 11 की मौत

राज्य सरकार की तरफ से बढ़ती जा रही इस एहतियात के बाद प्रदेश के लोगों में भी लॉकडाउन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब ट्वीट करते हुए इन स्थितियों पर सरकार का रुख साफ कर दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड में कहीं भी लॉकडाउन का फैसला नहीं लिया गया है. आम लोग भी ऐसी भ्रामक खबरों से बचें.

आपको बता दें कि देहरादून जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने हाल ही में साप्ताहिक बंदी को लेकर एक आदेश जारी किया था, जिसमें रविवार को देहरादून शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आदेश हुआ था. इसी खबर को लॉकडाउन के रूप में गलत प्रसारित करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर स्थिति स्पष्ट की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details