देहरादून: उत्तराखंड में आज लॉकडाउन दूसरा दिन है. फिर भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लोगों को लॉकडाउन दौर से गुजरने का सुखद तरीका सुझाया है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से ज्यादा से ज्यादा समय अपने घर में बिताने की अपील की है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घरों में रह रहे सभी लोगों को टिप्स दिए हैं. उन्होंने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताएं. अपने परिवार के साथ इन यादगार लम्हों को संजोकर रखें.