उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड-19 की समीक्षा बैठक में पर्यटक स्थल और सब्जी मंडियों पर हुई चर्चा, CM ने दिए ये निर्देश - Kovid care center to be built in Nainital

आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने सब्जी मंडी और पर्यटक स्थलों में कोरोना के मानकों का पालन करवाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये.

cm-trivendra-singh-rawat-took-review-meeting-of-kovid-19
समीक्षा बैठक में पर्यटक स्थल और सब्जी मंडियों पर हुई चर्चा

By

Published : Jul 11, 2020, 5:48 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की. जिसमें मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को सब्जी मंडी और पर्यटक स्थलों में कोरोना के मानकों का पालन करवाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये. सीएम ने कहा अनलॉक की प्रक्रिया में धीरे-धीरे चीजें खोली जा रही हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन के सामने चुनौतियां ज्यादा हैं.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सब्जी मंडियों एवं पर्यटक स्थलों पर सोशल-डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क की अनिवार्यता को कतई नजरअंदाज न किया जाये. इसके अलावा सीएम ने मानकों का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की बात कही.

पढ़ें-रुड़की में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, एसपी देहात ने दिया ये सुझाव

इस दौरान सीएम ने इन क्षेत्रों में सतत निगरानी के लिए पीआरडी, होमगार्ड और अन्य लोगों की ड्यूटी लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया. सीएम ने इस दौरान सैनिटाइज करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details