डोईवाला: 29 नवंबर यानी कल डोईवाला के भोगपुर में जाखम नदी पर बनाई गई सूर्यधार झील का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उद्घाटन करेंगे. सूर्यधार झील के उद्घाटन के बाद करीब दो दर्जन गांव के लोगों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा. जिसका वे लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.
गौर हो कि सिंचाई विभाग द्वारा 50 करोड़ की लागत से बनाई गई सूर्यधार झील लगभग दो दर्जन गांव की पीने के पानी और सिंचाई की किल्लत को दूर करेगी. वहीं, क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से भी विकसित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी धीरेंद्र पंवार ने बताया कि कल सीएम सूर्यधार झील का उद्घाटन करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्यधार झील कल जनता को समर्पित हो जाएगी.