उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ की अवधि को लेकर असमंजस बरकरार, 09 फरवरी को सीएम लेंगे अंतिम फैसला - dehradun kumbh mela meeting

महाकुंभ मेले को लेकर सरकार की तैयारी पर जोरों पर चल रही है. वहीं, मेले की अवधि को लेकर नौ फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अंतिम फैसला लेंगे.

dehradun
देहरादून

By

Published : Feb 6, 2021, 6:01 PM IST

देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेले को लेकर एक तरफ सरकार की तैयारियां जोरों पर जारी है. तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को कुंभ मेले की अवधि को कम करने को कहा गया है. ऐसे में शासन प्रशासन में कुंभ मेले की अवधि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जिसे लेकर आगामी 09 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अंतिम फैसला लेंगे.

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि केंद्र सरकार कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए चाहते है, कि कुंभ मेले की अवधि को और अधिक काम किया जाए जहां पहले ही सरकार 14 जनवरी के बजाय 27 फरवरी से कुंभ मेले को शुरू करने का निर्णय ले चुकी थी, वहीं केंद्र सरकार से आए दिशा-निर्देश को देखते हुए अब कुंभ मेले की अवधि को और अधिक कम करने पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाएगा, जिसे लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आगामी 09 फरवरी को बैठक की जाएगी.

पढ़ें: बजट पर बुद्धिजीवियों से रायशुमारी कर रही BJP, कांग्रेस ने बताया दिखावटी कसरत

वहीं, कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच केंद्र के साथ ही राज्य सरकार के समक्ष महाकुंभ मेले के आयोजन को लेकर सबसे बड़ी चुनौती मेले में उमड़ने वाली भीड़ बनी हुई है. यही कारण है कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को महाकुंभ मेले की अवधि को और अधिक कम करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details