देहरादूनः तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के आखिरी दिन आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीएम प्रधानमंत्री मोदी को जोशीमठ आपदा राहत कार्यों की जानकारी देंगे. इससे पहले सोमवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से शिष्टाचार भेंट की थी.
रविवार से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली दौरे पर हैं. आज अपने दिल्ली प्रवास के आखिरी दिन वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के पीछे मुख्य मकसद राज्य के विकास को लेकर चर्चा है. इसके अलावा जोशीमठ के रैणी गांव में आई आपदा को लेकर राहत बचाव कार्यों का अपडेट देना भी है.
जोशीमठ के तपोवन में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की तमाम जानकारियां और आपदा प्रभावितों के लिए सरकार की तरफ से किए गए कार्य भी इसमें शामिल हैं. सीएम त्रिवेंद्र के मीडिया कार्डिनेटर दर्शन रावत ने बताया कि सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी आदि कई मंत्रियों से मुलाकात की थी और राज्य के विकास को लेकर बात की थी.
पढ़ेंः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले CM त्रिवेंद्र, उत्तराखंड को मिली भारत नेट 2.0 की स्वीकृति
सीएम से मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जोशीमठ आपदा रेस्क्यू ऑपरेशन में राज्य सरकार, केन्द्रीय एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन ने बेहतर समन्वय से कार्य किया. आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ ने सर्च एवं रेस्क्यू के काम के साथ ही आपदा प्रभावित गांवों में बिना देरी के राहत पहुंचाने का काम भी किया है.