उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP विधायकों की अनर्गल बयानबाजी पर CM सख्त, सिखाया अनुशासन का पाठ - बीजेपी विधायक

चाल, चरित्र और चेहरे के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी के नेता ही उसकी साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं. विधायकों द्वारा की जा रही अनर्गल बयानबाजी पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाराजगी जाहिर की है.

देहरादून

By

Published : Oct 13, 2019, 9:42 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी में विधायकों की अनर्गल बयानबाजी से न केवल संगठन नाराज है, बल्कि सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सख्त नाराजगी जाहिर की है. हालांकि, ऐसे विधायकों के खिलाफ संगठन नोटिस जारी कर रहा है,. लेकिन लगातार आ रहे बयानों से संगठन और सरकार दोनों ही असहज दिखाई दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

दरअसल, हाल ही में बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल का भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें राजकुमार ठुकराल एक विशेष समुदाय के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं. जिसको लेकर पार्टी ने उनको नोटिस भी जारी किया है तो वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि एक जिम्मेदार व्यक्ति को ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. हालांकि, मुख्यमंत्री ने भी इस वायरल वीडियो को पुराना बताया है.

पढ़ें- World disaster mitigation day: चित्रकारों ने पेंटिंग्स में बयां किया आपदा का दर्द

बीजेपी सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन अपने ही विधायकों की जुबान पर लगाम नहीं लगा पा रही है. हाल ही में बीजेपी विधायक सुरेश राठौर का बयान आने के बाद बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल का भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें ठुकराल एक विशेष समुदाय को लेकर अनाप-सनाप बोलते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो नगर निगम चुनाव का है. जहां, ठुकराल पार्षद पद के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. वीडियो वायरल होने के बाद से ही बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये वीडियो 2 मिनट 14 सेकेंड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details