देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन क्या दोबारा से लगने जा रहा है? यह सवाल हर प्रदेशवासी के मन में है. दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में जिस तरह से क्षेत्र और बाहर से आने वाले लोगों के लिए पाबंदियां लगाई जा रही हैं, उसके बाद ये सवाल लाजमी भी है. इस बारे में ईटीवी भारत के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री रावत ने अपना पक्ष रखा है.
दीपावली के बाद से उत्तराखंड के तमाम जिलों में और खासकर देहरादून-हरिद्वार में लगातार जिस तरह से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी है, उसके बाद सरकार ने राज्य की सीमाओं पर टेस्टिंग बढ़ा दी है. इतना ही नहीं, जनपदों में भी अब रैपिड और रैंडम टेस्ट करवाने अनिवार्य कर दिए हैं. दिल्ली से आने वाले लोगों के लिये तो ये टेस्ट बेहद जरूरी है.
पढ़ें-शादी के घर में मौत से पसरा मातम, पल भर में छिनी खुशियां
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या दूसरे राज्यों की तरह उत्तराखंड भी लॉकडाउन पर दोबारा से विचार कर रहा है, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल हमारे यहां आंकड़े को देखते हुये घबराने की कोई बात नहीं है लेकिन राज्यहित में जो भी फैसला लिया जाएगा वह सभी पहलुओं को देखकर लिया जाएगा. सीएम ने कहा कि हम पहले भी इस तरह के फैसले ले चुके हैं. सभी पहलुओं को और विभागों से संपर्क करके बातचीत की जाएगी.