देहरादून:पिछले कुछ समय से प्रवासी लगातार क्वारंटाइन सेंटर में असुविधा होने की शिकायत कर रहे हैं. प्रवासियों का कहना है सेंटर में खाने-पीने से लेकर रहने तक में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने गुरुवार को प्रवासियों और बाकी लोगों को कड़े शब्दों में जवाब दिया है. साथ ही प्रवासियों को लेकर सीएम ने संक्रमण पर भी बड़ी बात कही है.
सीएम त्रिवेंद्र बोले- क्वारंटाइन सेंटर को न समझें होटल, असुविधा होना लाजमी - क्वारंटाइन सेंटर उत्तराखंड
उत्तराखंड के क्वारंटाइन सेंटरों से लगातार असुविधाओं की शिकायतें मिल रही हैं. इसी को लेकर आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से सकारात्मक होकर सोचने की अपील की है.
पढ़ें-बाड़ में फंसे तेंदुए को बचाने गए दो वनकर्मी घायल, देखें वीडियो
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 490 के पार हो गई है. प्रदेश में प्रवासियों के आने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहे आंकड़ों के लिहाज से उत्तराखंड में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में मौजूद दूसरे प्रदेशों के प्रवासियों को हमने सुरक्षित उनके राज्यों तक भेजा. जबकि हमारे प्रदेश के दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों में काफी तेजी से मामले बढ़े हैं.