उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की बात को माना, कहा- जल्द आबकारी एक्ट में होगा बदलाव

राजधानी देहरादून में जहरीली शराब पीने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. जिस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों को किसी भी हाल में गिरफ्तार करने की बात कही है.

बिगड़ रही कानून व्यवस्था- सीएम

By

Published : Sep 23, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 4:11 PM IST

देहरादून:जहरीली शराब से हुई 8 मौतों के मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि आरोपी कहीं भी छुपे हों, उनको हर हाल में गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी माना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. उनके मुताबिक आबकारी एक्ट में संशोधन किए जाने की जरूरत है.

बिगड़ रही कानून व्यवस्था- सीएम

इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का जिक्र किया, जिसमें 7 साल से कम सजा वाले मामले में गिरफ्तारी नहीं करने का प्रावधान है. इस पर सीएम ने कहा कि इस कानून में बदलाव किए जाने की जरूरत है.

क्या है मामला ?
राजधानी देहरादून में जहरीली शराब पीने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस अभी तक शराब माफिया तक नहीं पहुंच पाई है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है.

जहरीली शराब से जुड़े अन्य मामले
इस साल 7 फरवरी 2019 को हरिद्वार में भगवानपुर तहसील क्षेत्र के बल्लूपुर गांव में जहरीली शराब का मामला सामने आया था. इसमें कुल 43 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि जहरीली शराब से यूपी के सहारनपुर में करीब 100 लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में कुल 17 अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया था. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार इस साल यह तीसरा मामला है.

Last Updated : Sep 23, 2019, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details