ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी का सीएम त्रिवेंद्र ने जताया आभार, कहा- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीब भी मना पाएंगे त्योहार - पीएम संबोधन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर माह तक बढ़ाए जाने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि अब गरीब भाई-बहन खुशी-खुशी अपना त्योहार मना पाएंगे.

Dehradun CM News
देहरादून न्यूज
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 1:56 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर माह तक बढ़ाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना को 5 माह बढ़ाए जाने से देश के 80 करोड़ गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी. आने वाला समय त्योहारों का है. प्रधानमंत्री की इस घोषणा से गरीब भाई-बहन खुशी के साथ त्योहार मना सकेंगे.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में अप्रैल, मई और जून माह में हर महीने 80 करोड़ गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल जबकि प्रति परिवार 1 किलो दाल प्रति माह निःशुल्क उपलब्ध कराई गई. अब इस योजना को जुलाई से नवंबर तक बढ़ाने से सरकार के इस संकल्प को बल मिलेगा की कोई गरीब भूखा न सोए. योजना का 5 माह और विस्तार करने से 90 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि पहले के तीन माह भी जोड़ दिए जाएं तो इस योजना पर कुल खर्च 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपए बैठता है.

सीएम त्रिवेंद्र ने जताया आभार.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से उत्तराखंड के लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. अब नवंबर तक इस योजना को बढ़ाने से राज्य के इन परिवारों को राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री हम सभी के अभिभावक हैं. देश हित में उन्होंने हमेशा सही समय पर सही फैसले लिए. उनके फैसलों के केंद्र बिंदु में इस देश के गरीबों का कल्याण होता है. लॉकडाउन को लेकर उन्होंने सही समय पर साहसिक फैसला लिया, जिससे लाखों लोगों की जान बची.

पढ़ें- कोरोना महामारी के बीच डेंगू से निपटने के लिए कितना तैयार उत्तराखंड ?

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 130 करोड़ भारतीय अपने प्रधानमंत्री के साथ हैं. सभी को मिलजुलकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना है. प्रधानमंत्री देशवासियों के हित में जो भी सम्भव है, कर रहे हैं. हमें भी अपने प्रधानमंत्री का साथ देना है. उन्होंने कहा कि हमें केवल इतना करना है कि कोरोना को लेकर तमाम सावधानियां बरतनी हैं. मास्क का प्रयोग करना है, दो गज की दूरी बनाए रखनी है और हाथों को नियमित रूप से धोना है. जब तक कोरोना की वैक्सीन तैयार नहीं होती, तबतक यही इसकी दवा है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details