उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टिंग केस: हरदा पर CBI का शिकंजा, त्रिवेंद्र बोले- ब्लैकमेलिंग करने वालों का साथ पड़ा महंगा - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्टिंग मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत पर सीबीआई के कसते शिकंजे को लेकर कहा है कि जब माफिया और ब्लैकमेलिंग के साथ रहोगे तो ऐसा ही होगा.

देहरादून

By

Published : Sep 4, 2019, 2:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2019, 3:52 PM IST

देहरादून:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में सीबीआई का शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर राजनीति तेज हो गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत पर जोरदार हमला करते हुए उनकी तत्कालीन सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने हरीश रावत को मर्यादाओं का भी पाठ पढ़ाया.

हरदा पर CBI का शिकंजा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले पर हरदा को घेरते हुए माफिया और ब्लैकमेलिंग के धंधेबाजों को तत्कालीन सरकार का साथी बताया है. सीएम ने कहा कि सीबीआई जांच को लेकर हरीश रावत को बयान देने से पहले सोचना चाहिए.

पढ़ें- अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को लेकर सीएम का बड़ा बयान, कहा- कुछ लोग विरोध में जा सकते हैं कोर्ट

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि हरीश रावत ने माफिया और ब्लैकमेलिंग करने वालों को साथ रखा, जबकि सार्वजनिक जीवन में इन बातों का सभी को ध्यान रखना चाहिए. सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को साथ रखने पर कोई भी व्यक्ति जांच के घेरे में फंस सकता है.

गौर हो कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस के दूसरे कई नेताओं पर सीबीआई के कसते शिकंजे के बाद हरीश रावत के खिलाफ भी सीबीआई की जांच तेज होने की खबर है. जिसके बाद उत्तराखंड में राजनीति तेज हो गई है.

Last Updated : Sep 4, 2019, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details