उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा की चिंता पर CM त्रिवेंद्र ने ली चुटकी, कहा- आपके भूमाफिया को कर चुका हूं राज्य से बाहर - हरीश रावत

हरीश रावत की चिंता पर जवाव देते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनके कार्यकाल में जितने भी भू-माफिया पैदा हुए थे, उन सबको उनकी सरकार राज्य से बाहर भगा चुकी है. अब उनकी वापस आने की हिम्मत नहीं है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Jul 12, 2019, 3:16 PM IST


देहरादून: गैरसैंण में जमीन की खरीद पर लगी रोक को त्रिवेंद्र सरकार ने हटा दिया है. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र पर जुबानी हमला बोला था. जिसका जवाब देते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण की जनता काफी लंबे समय से इस रोक को हटाने की मांग कर रही थी. जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं, उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी चुटकी ली.

हरदा की चिंता पर CM त्रिवेंद्र ने ली चुटकी

मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था कि गैरसैंण को लेकर त्रिवेन्द्र सरकार द्वारा लिया गया ये फैसला समझ से परे है. हरीश रावत ने लिखा कि जब तक सरकार को गैरसैंण की होश आएगी, तब तक वहां एक भी टुकड़ा जमीन का नहीं बचेगा.

पढ़ें-Organic Farming से जुड़ेंगे तीन हजार से ज्यादा किसान, कृषि विभाग फ्री में देगा उपकरण और बीज

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का कहना है कि लंबे समय से लोग इस बंदिश के चलते परेशान थे. वहां पर विकास कार्यों में समस्या आ रही थी, लोग अपनी जमीनों को बेच नहीं पा रहे थे. जिसको देखते हए ये फैसला लिया गया है. सीएम ने कहा कि गैरसैंण में लोग अपने और अपने बच्चों के लिए अपने लिए बेहतर सुविधाएं चाहते हैं. जिसके लिए भूमि का यह नियम आड़े आ रहा था. जिसको देखते हुए सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया.

वहीं, हरीश रावत पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में जितने भू-माफिया पैदा किये थे, उन सबको उनकी सरकार राज्य से बाहर भगा चुकी है. अब उनकी वापस आने की हिम्मत नहीं है.

बता दें कि साल 2012 में कांग्रेस की सरकार में बतौर मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने गैरसैंण में जमीनों की खरीद-फरोख्त पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी. लेकिन अब वर्तमान त्रिवेंद्र सरकार द्वारा इस रोक को हटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details