उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरक सिंह रावत के सवालों का सीएम ने दिया जवाब, बोले- जयराज के विदेश जाने से नहीं पड़ता कोई फर्क - हरक सिंह रावत

सीएम ने कहा कि हर साल इन्हीं महीनों में प्रशिक्षण होता है. जिसमें कई देशों के प्रतिनिधि आते हैं और यह कार्यक्रम पूर्व से ही निर्धारित होते हैं. इसके साथ ही सीएम का कहना है कि जयराज के विदेश जाने से कोई खास फर्क नही पड़ा है, पूरा वन विभाग काम कर रहा है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : May 20, 2019, 9:53 PM IST

Updated : May 20, 2019, 10:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के सियासी गलियारों में पिछले कुछ दिनों से सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी देखने को मिल रही है. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की प्रतिक्रिया सामने आयी है. हरक सिंह रावत द्वारा प्रमुख वन संरक्षक जयराज के विदेश दौर पर उठाए सवालों का मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पूर्व से ही निर्धारित होते हैं, जयराज के विदेश जाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ा.

हरक सिंह का जवाब देते सीएम त्रिवेंद्र

उत्तराखंड में अक्सर विवादों से जुड़े रहने वाले कद्दावर नेता हरक सिंह रावत का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद अब खुद मुख्यमंत्री ने सामने आकर इस मामले में सफाई दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जहां तक प्रमुख वन संरक्षक को विदेश भेजने की बात है तो ये अंतरराष्ट्रीय मामला है, जिसमें राज्य की कोई भूमिका नहीं होती है.

सीएम ने कहा कि हर साल इन्हीं महीनों में प्रशिक्षण होता है. जिसमें कई देशों के प्रतिनिधि आते हैं और यह कार्यक्रम पूर्व से ही निर्धारित होते हैं. इसके साथ ही सीएम का कहना है कि जयराज के विदेश जाने से कोई खास फर्क नही पड़ा है, पूरा वन विभाग काम कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लालढ़ाग- चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर बोलते हुए कहा कि इस मार्ग की चिंता जितनी हरक सिंह को है, उतनी उनको भी है. जल्द ही इस मार्ग पर कार्य शुरू किया जाएगा.

बता दें कि बीते एक हफ्ते में वन मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा एक के बाद एक लागातार कई सावल सरकार और सरकार के बड़े अधिकारियों की कार्यशैली पर खड़े किये गये. हरक सिंह रावत ने पहले सवाल उठाया था कि उनके विभाग के शीर्ष अधिकारी को बिना उनकी अनुमति के कैसे विदेश भेजा गया. उसके अगले ही दिन लालढ़ाग- चिल्लरखाल मोटर मार्ग को लेकर अपर मुख्य सचिव द्वारा लगाई गई रोक पर नाराज हरक ने कई आरोप सरकार पर लगाये.

Last Updated : May 20, 2019, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details