उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र का हमला, कहा- वेंटिलेटर पर है कांग्रेस, इस वजह से नहीं मिल रहे प्रत्याशी - उत्तराखंड कांग्रेस

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस वेंटिलेटर पर है. ऐसे में कांग्रेस को पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष स्तर पर भी प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं.

त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Nov 2, 2019, 7:56 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस और बीजेपी समेत निर्दलीय प्रत्याशी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसी क्रम में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस वेंटिलेटर पर है.

पंचायत चुनाव के बाद भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस और निर्दलियों ने अपने खेमे के प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ है, लेकिन बीजेपी ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है. इतना ही नहीं खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पंचायत चुनाव की सीधी मॉनिटरिंग से लेकर बयानबाजी तक मैदान में उतरे हुए हैं.

कांग्रेस पर बयान देते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल, कहा- 'ब्लॉक प्रमुख हमारा बनाओ, विधायक निधि से काम पाओ'

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस वेंटिलेटर पर है और कांग्रेस को पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष स्तर पर भी प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. साथ ही कहा कि ब्लॉक स्तर पर जीत के लिए तो कांग्रेस विचार भी नहीं कर पा रही है. वहीं, इस बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि बीजेपी और खुद मुख्यमंत्री भी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details