देहरादूनःउत्तराखंड इन दिनों आर्थिकी की मार झेल रहा है. ऐसे में सरकार प्रदेश को चलाने के लिए लगातार कर्ज ले रही है. अभीतक सरकार RBI से 500 सौ करोड़ रुपये का लोन ले चुकी है. वहीं, सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कर्ज लेना और देना एक सामान्य प्रक्रिया है. सभी राज्य कर्ज लेते हैं और कर्ज लेने के बाद प्रदेश में तमाम विकास कार्यों को करने के बाद लौटते भी हैं.
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद सरकार लोन लेकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का दावा कर रही है. कर्ज को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड राज्य भी समय-समय पर कर्ज लेता आ रहा है. पिछले कर्ज को चुकाने में पिछली सरकारों ने काफी ढील बरती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. साथ ही कहा कि कर्ज लेना गलत नहीं है, बल्कि कर्ज लिए गए पैसे का उपयोग किस तरह से हो रहा है. ये जरूरी है.
ये भी पढ़ेंःबारिश का कहरः उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में भारी तबाही, एक की मौत, कई लापता